'मशहूर होने के जाल में न फंसे गौतम गंभीर' - गौतम गंभीर को अनुपम खेर की नसीहत

हरियाणा के गुरुग्राम में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक के साथ हुई तथाकथित बदसलूकी पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट (East Delhi Lok Sabha) से सांसद चुने गए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ट्वीट करने पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें नसीहत दी है। 
गौतम गंभीर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर अनुपम खेर 'डियर गौतम गंभीर!! आपकी जीत पर बधाई। एक पैशनेट भारतीय होने के नाते मुझे बेहद खुशी है। आपको मेरी सलाह की जरूरत नहीं, लेकिन फिर भी कहता हूं कि मीडिया एक धड़े में पॉपुलर होने के टक्कर में उनके जाल में मत फंस जाना। यह आपका काम है जो बोलेगा, आपके वक्तव्य नहीं।'
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने गुरुग्राम में हुई घटना के खिलाफ ट्वीट किया था- 'गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा गया।' यह निंदनीय है। गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जरूरी कार्रवाई की जाए। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं, जहां जावेद अख्तर 'ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे' लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली-6 में 'अर्जियां' दिया है।'
इसी के साथ गौतम गंभीर ने अन्य ट्वीट में मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सब का विश्वास' मंत्र का भी जिक्र किया था। 

More videos

See All