विधानसभा चुनाव के लिए इस रणनीति पर विचार कर रहा है विपक्ष

महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने की संभावना पर विचार किया. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष को सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. महागठबंधन के सदस्यों ने राज्य में खराब प्रदर्शन के लिए वंचित बहुजन अगाडी को भी दोषी ठहराया. 
भारीप बहुजन महासंघ नेता प्रकाश आंबेडकर और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वंचित बहुजन अगाडी का गठन किया था. इस गठबंधन ने प्रदेश की सभी 48 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. कई क्षेत्रों में उसके उम्मीदवारों को अच्छी संख्या में मत मिले. राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

More videos

See All