1 जून को कोर्ट में सरेंडर करेंगे अतुल राय, दुष्कर्म मामले में गठबंधन सांसद की बढ़ीं मुश्किलें

दुराचार के मामले में फरार चल रहे घोसी के नव निर्वाचित सांसद अतुल राय ने मंगलवार को कोर्ट में समर्पण नहीं किया। हालांकि इस संबंध में पहले लंका थाने से मंगाई गई रिपोर्ट, कोर्ट में दाखिल कर दी गई।न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की अदालत में रिपोर्ट दाखिल होने के बाद अतुल राय के अधिवक्ता अनुज यादव ने कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि इस मामले में थाने से रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आरोपी को अदालत में समर्पण करने के लिए आने वाले समय में पत्रावली में सीमित तारीख 4 जून को पेश होने की अनुमति दी जाए।
अदालत ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए अतुल राय को अदालत के समक्ष समर्पण करने के लिए 1 जून की तारीख पक्की कर दी। साथ ही अदालत ने इस मामले में कार्यालय को भी इसी तारीख को पत्रावली सहित और भी संबंधित दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। बता दें कि बीते एक मई को लंका थाने में एक युवती ने अतुल राय पर दुराचार करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

More videos

See All