जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर योग गुरु रामदेव के साथ आए गिरिराज, निशाने पर ओवैसी

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से सांसद चुने गए गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर योग गुरु बाबा रामदेव का समर्थन किया है. गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण पर सख़्ती का समर्थन करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक है.

चीन में 1979 में बने क़ानून का हवाला देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्‍या को नियंत्रित करने के कारण है कि चीन आज ऊँचाई पर है. जनसंख्या के कारण ज़मीन की कमी है, हवा दूषित हो रहा है और पानी का स्तर भी गिर रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या का सामाजिक समरसता पर भी असर हो रहा है. विकास और सामाजिक समरसता के लिए बढ़ती जनसंख्या ख़तरा है. गिरिराज सिंह ने जनसंख्‍या नियंत्रण का मुद्दा उठाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव को धन्‍यवाद भी दिया है.

More videos

See All