योगी कैबिनेट की बैठक आज, गो सरंक्षण और गन्ना किसानों के हक में होंगे फैसले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी। चुनाव आचार संहिता से पहले आठ मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी। चुनाव बाद करीब ढाई माह बाद यह बैठक होने जा रही है। इस बैठक में गो संरक्षण और गन्ना किसानों के हक में फैसले होंगे। तीन मंत्रियों के सांसद चुने जाने पर कैबिनेट में उनका स्वागत होगा। इसके बाद वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।
लोकभवन में होने वाली कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश गन्ना (आपूर्ति-विनियमन एवं क्रय) अधिनियम, 1953 की धारा-18 में विधायी संशोधन और उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के प्रतिवेदन, मदिरा उत्पादन एवं बिक्री के मूल्य निर्धारण (राज्य आबकारी विभाग) उप्र सरकार के प्रतिवेदन को विधानमंडल के समक्ष प्रस्तुत करने से पहले राज्यपाल की अनुमति प्राप्त करने, बजट में एकमुश्त प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष व्यय की नई योजनाओं के लिए बजट मैनुअल पैरा-94 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जारी स्वीकृतियों का विवरण, उप्र गो सरंक्षण एवं संवद्र्धन कोष नियमावली-2019 पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2018-19 में नागरिक उड्डयन विभाग में विभिन्न परियोजनाओं हेतु एकमुश्त बजट व्यवस्था के अन्तर्गत प्रदान की गई स्वीकृति की स्थिति से कैबिनेट को अवगत कराने और गौतमबुद्धनगर जिले में जेवर के निकट नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना संबंधित प्रस्ताव में भी आ सकते हैं।

More videos

See All