बृजेंद्र को जिता कर लोगों ने दिया संदेश, उनकी बढ़ गई है राजनीतिक समझ

राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि अपने 47 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी गलत राजनीति करने वालों व झूठ की राजनीति करने वालों का साथ नहीं दिया। हमेशा ईमानदारी, स्पष्टवादिता की राजनीति की। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में उचाना हलके से भाजपा उम्मीदवार एवं उनके बेटे बृजेंद्र को जीता कर लोगों ने संदेश दिया है कि अब उनमें राजनीतिक समझ आ गई है। यहां के लोग जब साथ देते हैं तो दिल से देते हैं। 1977 के बाद लोगों के दिलों में जो चौ. देवीलाल बस गए थे, अब वे निकलने लगे हैं। अब वे गांव भी हमारा साथ देने लगे हैं, जहां हम चुनाव में हारते थे या वोट कम आते थे।
बीरेंद्र उचाना की पुरानी मंडी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक प्रेमलता के साथ सांसद की पत्नी जसप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। विधायक प्रेमलता ने कहा कि तीन लाख से ऊपर मतों की जीत ने हिसार में अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है। इस मौके पर सुरेंद्रपाल एडवोकेट, सज्जन श्योकंद, गौतम सरदाना, अत्तर सिंह सैणी, अमरपाल राणा, हरेंद्र डूमरखां, संजीव डूमरखां, देवेंद्र अत्री, ओमप्रकाश थुआ, राजेश कुमारी, डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, राघवानंद, रामचंद्र अत्री, प्रेम पहलवान मौजूद रहे।

More videos

See All