सात जुलाई तक बढ़ी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत

जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत की अवधि सात जुलाई तक बढ़ा दी गई है। अलगाववादियों के ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि एनआईए व ईडी ने शब्बीर अहमद शाह, एडवोकेट शाहिदुल इस्लाम, अल्ताफ अहमद फंटूश, अय्याज अकबर, पीर सैफुल्लाह, मेहराजदीन कलवाल, नईम अहमद खान, फारूक अहमद डार, शाहिद युसूफ, जहूर वटाली तथा महिला अलगाववादी आसिया अंद्राबी, फहमीदा सोफी, नाहिदा नसरीन को बंद किया है। कहा कि यह अलगाववादियों की आवाज दबाने की कोशिश है। 

उधर, हुर्रियत (जी) प्रमुख सैय्यद अली शाह गिलानी ने मई 2009 में आसिया व नीलोफर के दुष्कर्म व हत्या मामले के विरोध में बरसी पर शोपियां तथा आस पास के इलाकों में बंद का आह्वान किया है। 

More videos

See All