लोकसभा में हार के बाद विधानसभा चुनाव पर नजर, केजरीवाल ने विकास कार्यों में तेजी के निर्देश दिए

चुनावी आचार संहिता हटने के बाद दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने बैठक में के दौरान उनसे शहर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को करारी हार का सामना करना पड़ा है और पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई। अब ऐसे में उनकी नजर विधानसभा चुनाव पर है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि जब वह जनता के सामने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड रखें तो अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को सफलता के रूप में गिना सकें। 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभागों को निर्देश दिए हैं कि लंबित कार्यों में तेजी लाई जाए। एक अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पहले से चल रही विकास परियोजनाएं अगले कुछ महीने में पूरे हो जाएंगे।' 

More videos

See All