नरेन्द्र मोदी ने तोड़ा चूरू में करीब चार दशक से प्रधानमंत्री को लेकर चला आ रहा यह 'मिथक'

नरेन्द्र मोदी ने चूरू में करीब चार दशक से अधिक समय से चले आ रहे एक  बहुत बड़े मिथक को तोड़ दिया है. वर्षों से यह मिथक चला आ रहा था जो भी प्रधानमंत्री चूरू आया वह लगातार या फिर दूसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाया. एक के बाद एक प्रधानमंत्री के साथ यह सिलसिला लगातार चलते रहने से क्षेत्र में यह मिथक बन गया था कि चूरू आने वाले प्रधानमंत्री का दोबारा पीएम बनना मुश्किल है. लेकिन, नरेन्द्र मोदी ने इस मिथक तोड़ दिया. नरेन्द्र मोदी चूरू भी आए और लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री भी बनने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री की चूरू यात्रा को लेकर इस मिथक के विकसित होने की शुरुआत वर्ष 1978 में हुई. 1978 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चूरू आईं थी. उसके बाद इंदिरा गांधी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन सकी. इसी प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी और चंद्रशेखर भी प्रधानमंत्री रहते हुए चूरू आए, लेकिन वे पुन: प्रधानमंत्री के सिंहासन पर नहीं बैठ सके.
 

More videos

See All