कांग्रेस में उठे बागी तेवर, पूर्व मंत्री बोले-प्रभारी खा गए पार्टी

 बिहार कांग्रेस में एकला चलो की अवाज बुलंद होने लगी है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की मजबूती के लिए लालू-राबड़ी से अलग राह लेने की सलाह आलाकमान को दी है. वहीं पार्टी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बिहार में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेवारी तय करने के लिए समीक्षा करने की बात कही है. जबकि पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन को लेकर कांग्रेस में महाभारत तेज हो चुकी है. बिहार में कांग्रेस की खराब स्थिति के लिए कांग्रेसी नेताओं ने लालू-राबड़ी की संगत को जिम्मेवार ठहराया है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आलाकमान को गठबंधन की राजनीति से अलग होने की सलाह दी है. अनिल शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस समरस समाज की राजनीति करती है. लेकिन उनके सहयोगी जातिगत घृणा की राजनीति करते हैं. गठबंधन समान सोच समान विचारधारा के बीच होती है. लेकिन यहां तो सोच ही अलग है.

More videos

See All