जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में 'कॉर्डिनेशन' न होने को बताया हार का कारण

जीतन राम मांझी ने जी मीडिया से बातचीत मे कहा बिहार में महागठबंधन की हार का कारण बताया. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, हम, रालोसपा और वीआईपी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था. बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, 'हमलोग तो सपने मे भी इतनी बुरी हार के बारे मे नहीं सोचा था हमलोग 30 तारीख़ को अपने पार्टी की समीक्षा बैठक होगी और 2 से 3 जून को महागठबंधन की समीक्षा बैठक करेंगे. देखिए साफ़ तौर पे मांझी ने इस बात को माना कि हमारे बीच कॉर्डिनेशन  की भारी कमी रही जिसके चलते तालमेल हमारा हो नहीं सका जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा.
जीतन राम मांझी ने कहा, 'जिन राष्ट्रीय मुद्दा को परोसा वह हम जनता तक नहीं पहुंचा पाए, जबकि NDA के लोग 6 महीने से लगातार यही काम कर रहे थे. उन लोगों ने उन युवाओं को भ्रमित किया. मांझी ने कहा कि पुलवामा पर मेरा सवाल अभी भी लाज़मी है कि आख़िर उतना RDX वहां कैसे आया? आख़िर क्यों जब सेना एयरलिफ़्ट चाहती थी तो उसे नहीं किया गया? कैसे उनके जत्थे के बीच में कोई बाहरी गाड़ी इंट्री कर गई?'

More videos

See All