चुनाव में मिली हार के बाद RJD में बगावत, MLA महेश्वर यादव ने तेजस्वी से मांगा इस्तीफा

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल में भी तेजस्वी यादव के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं. बिहार में पार्टी समेत महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद लालू की पार्टी के ही एक विधायक ने न केवल पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है बल्कि डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग भी कर दी है.

राजद विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़े की मांग की है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर तेजस्वी इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो राजद के कई विधायक मेरे सम्पर्क में हैं और वो मेरे कहने मात्र पर पार्टी छोड़ सकते हैं. इसके साथ ही महेश्वर ने भविष्य में जेडीयू के साथ भी जाने की बात कही है.

More videos

See All