लोकसभा चुनाव में हार के बाद अशोक चव्हाण ने दिया महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और उनके सहयोगियों (NDA गठबंधन) के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में हार पर मंथन जारी है. काग्रेस के नेता एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं. पहले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राज बब्बर ने इस्तीफा दिया. अब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.

अशोक चव्हाण ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निर्भर करता है कि वह जो भी फेरबदल और बदलाव करना चाहते हैं, वह करें. मैं इस पर फैसला लेने के लिए उन्हें पूरी तरह से अधिकृत करता हूं. मैं जल्द ही राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा.

More videos

See All