राजस्थानः राज्यपाल से मिलेंगे बसपा के 6 विधायक, अटकलें तेज

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के छह विधायक सोमवार की शाम राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलेंगे. इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इस मसले पर बसपा का कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. राज्य में बहुजन समाज पार्टी के ये सभी 6 विधायक कांग्रेस की गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे हैं.
राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के सामने भले ही मध्य प्रदेश की तरह संख्याबल का संकट नहीं हैं, फिर भी विधायकों की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर अटकलें लगने लगीं हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि बसपा का यह प्रतिनिधिमंडल बीते दिनों अलवर में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में राज्यपाल से मुलाकात करने वाला है.
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ उसके पति के सामने ही 26 अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. आरोपियों ने थानागाजी-अलवर रोड पर मोटर साइकिल पर जा रहे दलित दंपति को रोका कर घटना को अंजाम दिया  एक आरोपी ने उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इस घटना में राजस्थान पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगते रहे.

More videos

See All