नए सांसदों को संसद तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने बनाई ये खास रणनीति

17वीं लोकसभा में चुने गए सांसदों की खातिरदारी के लिए रेलवे ने पहल कर दी है। देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन से सांसद के ट्रेन में सवार होते ही दिल्ली रेलवे मुख्यालय अलर्ट हो जाएगा। सांसद को रेलवे स्टेशन पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नई दिल्ली स्टेशन पर दो-दो गाइडपोस्ट बनाई गई हैं।
यहां पर तैनात कर्मचारी इन सांसदों का स्वागत करेंगे और उनके लिए सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। यहां स्टेशन पर मुहैया करवाई गई दो कारों के जरिये इन सांसदों को संसद तक रवाना करेंगे। रेल मंत्रालय ने सभी स्टेशनों पर लिखित आदेश जारी कर कहा कि कोई भी सांसद ट्रेन में सवार होता है तो उसकी सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम में दी जाए।
हरियाणा की बात करें तो यहां से कुरुक्षेत्र से नायब सैनी, करनाल से संजय भाटिया, हिसार से बृजेंद्र सिंह, सिरसा से सुनीता दुग्गल पहली बार सांसद बने हैं। इस तरह देशभर में कई सांसद पहली बार चुनकर संसद तक पहुंचे हैं। इन सांसदों को संसद तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गाइडपोस्ट बनाई गई है।

More videos

See All