लोकसभा चुनाव के बाद योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 28 मई को

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 28 मई को होगी। बैठक में मोदी सरकार को प्रचंड जनादेश देने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार और मोदी सरकार के लिए बधाई प्रस्ताव पास करने के साथ स्थानांतरण नीति में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले आठ मार्च को प्रदेश कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई थी। अब 28 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होनी है।

सूत्रों ने बताया कि 2018-19 से 2021-22 तक घोषित स्थानांतरण नीति में अप्रैल से तबादले की कार्यवाही शुरू कर 31 मई तक पूरी तरह समाप्त करने का निर्देश है। लगभग 60 दिन वार्षिक स्थानांतरण सीजन के लिए तय हैं। इस बार लगभग यह पूरी अवधि ही आचार संहिता के बीच खत्म हो गई।

More videos

See All