खान मार्केट का नाम नहीं बदला जाएगा, पीएम मोदी के बयान से उठी थी मांग

दिल्ली की मशहूर खान मार्केट के नाम में बदलाव नहीं किया जाएगा. इस संबंध में खान मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को पत्र लिखकर खान बाजार के नाम में बदलाव का विरोध करेगा. खान मार्केट का नाम वाल्मिकी मार्केट करने का कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपील की थी.
खान मार्केट के व्यापारियों ने भारत के सबसे पुराने और महंगे बाजारों में से एक खान मार्केट के नाम में बदलाव करने के भारतीय जनता पार्टी के सदस्य दीपक तंवर के अनुरोध पर चर्चा करने के लिए शनिवार को एक बैठक की.
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हम नहीं चाहते इस प्रसिद्ध बाजार का नाम बदले. हम 30 मई के बाद जब नई सरकार शपथ ले लेगी तब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखेंगे.' संजीव मेहरा ने कहा, 'खान मार्केट केवल एक नाम नहीं है. यह एक पहचान है, जिसे 70 वर्षों में बनाया गया है. खान मार्केट अब हमारी भी पहचान का एक हिस्सा है.'

More videos

See All