सिक्किम: पी एस गोले ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पवन चामलिंग के 24 सालों का शासन खत्म

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को सिक्किम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने राजधानी गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रेम सिंह तमांग को यहां के लोग पी एस गोले के रूप में जानते हैं.
मालूम हो कि पी एस गोले ने राज्य विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. इस कारण उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना होगा. 51 साल के पी एस गोले ने नेपाली भाषा में शपथ ली. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद एसकेएम के हजारों समर्थकों ने पी एस गोले का उत्साहवर्द्धन किया.
शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत नहीं किया.

Read News- BJP की प्रचंड जीत से उत्साहित RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- अब राम का काम हो कर रहेगा
 

More videos

See All