जून के पहले सप्ताह में कांग्रेस करेगी समीक्षा

लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने के बावजूद नौ उम्मीदवारों में मात्र एक उम्मीदवार जीतने में सफल हुए. जबकि, पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में दो सीट पर चुनाव जीती थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 6़ 4 फीसदी वोट मिले थे. इस बार 7़ 7 फीसदी वोट मिले हैं. पांच विधानसभा क्षेत्र को छोड़ कर कहीं भी कांग्रेस वोट बढ़त दिलाने में सफल नहीं रही. इसमें किशनगंज में तीन विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं, जहां से मो जावेद चुनाव जीते हैं. 
महागठबंधन के साथ तालमेल के बावजूद कांग्रेस चुनाव में करारी हार के कारणों का पता लगाने के लिए जून के पहले सप्ताह में पार्टी के नेता जुटेंगे. इसमें पार्टी के शीर्ष नेता उन सभी बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे, जो हार के कारण रहे हैं. 

More videos

See All