17वीं लोकसभा में पंजाब की भूमिका होगी अहम, नेता विपक्ष के लिए मनीष तिवारी के नाम की चर्चा

17वीं लोकसभा में पंजाब खासकर मोहाली की भूमिका अहम हो सकती है। नेता विपक्ष के लिए कांग्रेस में कई नामों पर चर्चा शुरू हुई है। इनमें श्री आनंदपुर साहिब के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी का नाम भी शामिल है। तिवारी को नेता विपक्ष का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसे मोदी लहर के बीच पंजाब में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का इनाम भी कहा जा सकता है।
हालांकि इसके लिए शशि थरूर के नाम की भी चर्चा है। 52 सीटों के साथ विपक्ष में बैठने जा रही कांग्रेस संसद में अपने नेता की तलाश में है। यूं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहली पसंद हैं, लेकिन कांग्रेस थिंक टैंक ये मान कर चल रहा है कि गांधी परिवार नेता विपक्ष के पद को स्वीकार नहीं करेगा।

More videos

See All