सातों सीटें हारने के बाद कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए केजरीवाल, पूछा How's the Josh

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को एक बार फिर से लोगों से मुखातिब हुए. अपने संबोधन की शुरुआत करने से पहले ही केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पूछा How's the Josh. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आए, लेकिन उदास होने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ दिल्ली में कोई नकारात्मकता नही थी, दिल्ली की जनता AAP से मोहब्बत करती है.
केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सबसे बढ़िया उम्मीदवार उतारे, कई कार्यकर्ता नौकरी से छुट्टी लेकर लोकसभा चुनाव में शामिल हुए, लेकिन देश में चुनाव का एक अलग माहौल था, दिल्ली में भी अलग तरह की आंधी बह रह थी. आप के राष्ट्रीय संयोजक का पद संभाल रहे केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते थे कि ये मोदी-राहुल का चुनाव था लेकिन विधानसभा का चुनाव आने दो आज दिल्ली की जनता कह रही है कि दिल्ली का चुनाव आने दो, हम आपके काम पर वोट देंगे.

More videos

See All