CM भूपेश बघेल तीन जून को लेंगे कलेक्‍टर-एसपी की बैठक, कमजोर प्रदर्शन वाले अफसरों की होगी छुट्टी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन जून को प्रदेश के कलेक्टर और एसपी से सीधा संवाद करेंगे। सीएम की कांफ्रेंस से पहले अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। कलेक्टर-एसपी अपने जिलों का परफार्मेंस कार्ड तैयार करा रहे हैं, तो मंत्रालय में पदस्थ आइएएस भी पीछे नहीं है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी है।
कमजोर परफार्मेंस वाले जिलों के कलेक्टर और एसपी अपनी उपलब्धियों को खोजने के लिए निचले स्तर के अधिकारियों की टीम को तैनात किया है। सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के अधिकारियों ने तो नरवा-घुरवा की रिपोर्ट तैयार कर ली है, लेकिन मुख्यमंत्री के सवालों के जवाब के लिए अफसर अभी से तैयारी शुरू कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस सरकार के रणनीतिकारों को हिला कर रख दिया है। मंत्रालय से लेकर जिलों में पदस्थ अफसरों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि पांच महीने में आखिर जनता का मूड कैसे बदल गया। सरकार अब पूरे सिस्टम में आमूलचूल बदलाव करने के मूड में है।

More videos

See All