51% वोट का लक्ष्य भाजपा ने सिस्टम बना कर किया हासिल

लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति अचूक थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्लानिंग और रणनीति को प्रदेश के नेताओं ने जमीन पर उतारा. एक-एक बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग कराने और अपने समर्थकों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का टास्क बखूबी पूरा किया़ केंद्रीय नेतृत्व का टास्क था कि हर हाल में पार्टी समर्थकों का 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के पदाधिकारियों ने रात-दिन मेहनत की़  बूथ की घेराबंदी के लिए मजबूत सिस्टम बनाया. 
2019 के चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने 23 टास्क दिये थे. ये सभी काम बूथ स्तर के थे़  इसे पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया. एक-एक बूथ का डाटा बेस तैयार हुआ़  पार्टी के पास एक-एक बूथ की पूरी जानकारी थी.

More videos

See All