राज्य के 32 सांसद दागी, सांसदों की औसत संपत्ति आठ करोड़ से अधिक

बिहार को लेकर बिहार इलेक्शन  वाच  और एडीआर ने  रविवार को अपनी  रिपोर्ट जारी कर दी है. राज्य के  नवनिर्वाचित सासंदों में 32 सांसद पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2014 में जीते 70 फीसदी सांसदों पर आपराधिक मामला था, जो इस बार यह बढ़कर 84 प्रतिशत हो गया है. एडीआर के राजीव कुमार और बीके सिन्हा ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक करोड़पति चुनाव जीते हैं. बिहार से जीते सांसदों की औसत संपत्ति 8.54 करोड़ है. 
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 32 सांसदों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किया है. 2014 में 28 ने आपराधिक मामले घोषित किये थे. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 22 सांसदों (56 प्रतिशत) ने अपने ऊपर गंभीर मामले घोषित किये हैं. 

More videos

See All