लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब AAP का नया नारा- 'दिल्ली में तो केजरीवाल'

लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी कैंडिडेट चुनाव हार गए. जिसके बाद से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की स्थिति पर चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. दिल्ली के पंजाबी बाग क्लब में आयोजित इस सभा मे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, दिल्ली संयोजक गोपाल राय समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा, ''बीजेपी को अभूतपूर्व बहुमत मिला है, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं. उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व की सरकार दिल्ली के भले के लिए काम करेगी. दिल्ली में हमने सबसे बेहतरीन कैंडिडेट खड़े किए, हर कैंडिडेट पर पूरे देश को गर्व है. हर तरफ तुलना की जा रही है कि आम आदमी पार्टी का ये कैंडिडेट हार गया और ऐसा कैंडिडेट जीत गया.''

More videos

See All