पीएम ने सूरत हादसे पर जताया दुख, बोले- कई परिवारों के दीप बुझ गए

पीएम मोदी का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. सीएम विजय रुपाणी, बीजेपी चीफ अमित शाह और पूरी गुजरात कैबिनेट ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाहर पीएम मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनके साथ अमित शाह और विजय रुपाणी भी मौजूद थे. पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंच चुके हैं. यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भारी तादाद में लोग मौजूद हैं. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आई हैं. 
लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत का जश्न ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ मनाया जाना था. लेकिन शुक्रवार को सूरत हादसे में 20 छात्रों की मौत के बाद जश्न रद्द कर दिया गया है. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम ने जहां से यात्रा शुरू की थी, वह वहीं आ गए. उन्होंने राज्य की सभी 26 सीटें बीजेपी को देने के लिए जानता का शुक्रिया अदा किया. 
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत सूरत में हुए हादसे पर दुख जताकर की. उन्होंने कहा कि इस घटना में कई परिवारों के दीप बुझ गए. इस घटना पर जितना भी दुख जताया जाए, कम है.

More videos

See All