जिसने गोली चलाई, जिसने चलवाई, उनको मौत की सजा दिलाने के लिए SC तक जाऊंगी- स्मृति ईरानी

लोकसभा चुनाव के नतीजों के दो दिन बाद ही स्मृति ईरानी के बेहद करीबी सहयोगी सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सिंह की हत्या से स्मृति ईरानी को गहरा सदमा लगा है. ईरानी ने पहले सुरेंद्र सिंह के परिवारवालों से मुलाकत की उसके बाद उनके शव को न केवल कंधा दिया बल्कि पार्थिव शरीर को नमन कर फूट-फूटकर भी रोईं.
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, “कातिल चाहे पाताल में भी छिपे हों वो बच नहीं पाएंगे. मैंने सुरेंद्र सिंहजी के परिवार के सामने शपथ ली है कि जिसने गोली चलाई और जिसने चलाने का आदेश दिया, उनको मौत की सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक भी जाना पड़े तो जाऊंगी.

More videos

See All