‘दिल्ली में खत्म करेंगे 22 साल का वनवास, बनाएंगे सरकार’, भाजपा के सांसदों ने लिया संकल्प

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली में सातों सांसद जीत गए लेकिन एक समय तो उनके दिल भी जीत के प्रति संशय था। शनिवार को सात में से पांच सांसदों ने मीडिया के सामने इस तथ्य को स्वीकार किया। उन्होंने कहा विपक्ष ने जनता में भ्रम फैलाने के लिए कई आरोप लगाए लेकिन जब नतीजे सामने आए तो सभी ने दांतो तले अंगुलियां दबा लीं। अब उनका लक्ष्य दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलाना है ताकि भाजपा का 22 साल का वनवास खत्म हो और दिल्ली का विकास हो सके। 
वहीं चुनाव में अपने चरित्र पर लगे आरोप पर सांसद गौतम गंभीर ने दर्द बयान करते हुए कहा एक सीट मात्र जीतने के लिए उन पर घिनौने आरोप लगाए गए। प्रदेश कार्यालय में दिल्ली से जीतने वाले सभी सातों सांसदो को मीडिया से रूबरू होना था लेकिन सांसद मीनाक्षी लेखी व रमेश बिधूड़ी नहीं पहुंचे। वहीं नवनिर्वाचित सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, डॉ. हर्षवर्धन, हंसराज हंसराज हंस व गौतम गंभीर ने चुनाव के अनुभव साझा किए। सभी ने अब अगले छह माह के विधानसभा की तैयारियों में जुटने और भाजपा के सत्ता के वनवास को खत्म करने का संकल्प किया। उन्होंने कहा हम दिल्ली को पेरिस, लंदन बनाने का झूठा वादा नहीं करेंगे लेकिन दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ दिल्ली जरूर बनाएंगे।

More videos

See All