भारत की नई सरकार से बातचीत को हैं तैयार, BJP को मिले प्रचंड बहुमत के बाद बोला पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि इस्लामाबाद भारत की नई सरकार से बात करने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स ने रविवार को यह जानकारी दी. दैनिक समाचार पत्र नेशन के अनुसार, शनिवार को इफ्तार भोज में आमंत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कुरैशी ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने और मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों को बात करनी होगी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करना पाकिस्तान की प्राथमिकता है. अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा, “हम अफगानिस्तान में शांति चाहते हैं ताकि क्षेत्र में स्थाई शांति का मार्ग प्रशस्त हो.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में अपनी सहायक की भूमिका निभाता रहेगा.

More videos

See All