मध्य प्रदेश की घटना पर उमर बोले- इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या

मध्य प्रदेश में गो रक्षकों की ओर से दो लोगों को पीटे जाने की घटना की नेकां व पीडीपी ने आलोचना की है। दोनों पार्टियों ने इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दो लोगों को पीटने वाले संदिग्ध गो रक्षकों के खिलाफ  मध्य प्रदेश सरकार तेजी से कार्रवाई करेगी। ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश में निर्दोष मुस्लिमों को गो रक्षकों द्वारा इस तरह से पीटे जाने वाला वीडियो देखकर आतंकित हूं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ तेजी से इन गुंडों के खिलाफ  कार्रवाई करेंगे। 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। उन्हें डर है कि इससे भी बुरी चीजें होंगी। अब्दुल्ला ने 18वीं शताब्दी के शायर मीर तकी मीर का हवाला देते हुए लिखा कि इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या।

More videos

See All