हार के बाद भी निरहुआ ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- जिस मकसद के लिए आया था, वह पूरा हुआ

भोजपुरी सिने स्टार और आजमगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह आजमगढ़ से चुनाव हारे नहीं बल्कि जिस मकसद के लिए वो आजमगढ़ आये थे, वह कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि सिग्नेचर बदल जाने के कारण बड़ी संख्या में बूथों पर एजेंट नहीं रहे। सिग्नेचर कैसे बदला इसकी जांच हो रही है।
शनिवार देर शाम पार्टी कार्यालय पर जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि उन्हें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से अधिक मत प्राप्त हुआ है। निरहुआ ने कहा कि गठबंधन को लोग यहां अस्तित्व की लड़ाई बना लिये, यह अच्छा भी रहा कि अखिलेश यादव चुनाव जीत गए।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने दावा किया आने वाले पांच सालों में उनकी सक्रियता आजमगढ़ लगातार बनी रहेगी। सक्रियता इतनी बनी रहेगी कि जीत कर भी अखिलेश यादव की सक्रियता नहीं रहेगी। दिनेश लाल यादव ने दावा किया वह जिस मकसद में आये थे वह कामयाब रहा इस सीट को बचाने के चक्कर में भौजाई, भाई और भतीजे भी सीट हार गये।

More videos

See All