भाजपा की प्रचंड जीत पर बोले मांझी, मैच फिक्स की तरह रिजल्ट भी था फिक्स

महागठबंधन में शामिल घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जतायी है. मांझी ने चुनाव परिणाम को अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि यह जांच का विषय है. मैच फिक्स की तरह रिजल्ट भी फिक्स था. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम पर 30 मई को पार्टी नेताओं के साथ मंथन होगा. 

शनिवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत पर राजनीति की. राष्ट्रवाद व सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाया गया. आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता. ऐसे लोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं. इन चीजों को हमलोग जनता को समझाने में सफल नहीं रहे. इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान को धूल चटाया था. लेकिन इतनी मार्केटिंग नहीं हुई थी. 
 

More videos

See All