आटोनामी की बहाली, पीएसए हटाने और अनुच्छेद 370 व 35ए संरक्षण के एजेंडे पर आगे बढ़ेगी नेशनल कांफ्रेंस

राज्य में हुकुमत की कमान फिर से संभालने के लिए पूरी तरह बेकरार नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर की तीनों संसदीय सीटों को जीतने के बाद पूरी तरह से विधानसभा चुनावों पर अपना ध्यान केंद्रित कर चुकी है। नेकां ने अपने मुद्दे भी तय कर लिए हैं और वह आटोनामी को बहाल करने और जन सुरक्षा अधिनियम को हटाने व अनुच्छेद 370 व 35ए के संरक्षण को लेकर ही आगे बढ़ने जा रही है। जमात ए इस्लामी पर पाबंदी को भी वह मुद्दा बनाने वाली है।
संसदीय चुनावों के नतीजे में नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर घाटी की तीनों सीटें जीती हैं, जबकि जम्मू की दोनों सीट पर उसने कांग्रेस का समर्थन किया था। लेह की सीट पर नेकां ने कारगिल के मजहबी संगठनों की मदद से चुनाव लडऩे वाले निर्दलीय सज्जाद करगली के समर्थन का एलान किया था। कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार और सज्जाद करगली चुनाव हार गए हैं, लेकिन यह तीनों सीटें नेकां के लिए ज्यादा अहम नहीं थी।

More videos

See All