राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश

लोकसभा चुनावों में मिली जबरदस्त हार को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को शुरू हो गयी. तीन राज्‍यों के प्रमुखों ने पहले ही राहुल को अपने इस्‍तीफे भेज दिए हैं. 52 सदस्‍यीय समिति ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शामिल हैं. बैठक में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की वजहों और जिम्‍मेदारी तय करने पर बात हो सकती है.
  • राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश
  • कांग्रेस मुख्‍यालय में कार्यसमिति की बैठक शुरू. दिग्‍गज नेता लोकसभा चुनाव में हार पर करेंगे मंथन. लिया जा सकता है बड़ा फैसला.
  • यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह CWC बैठक के लिए पहुंचे. वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और सिद्धारमैया भी कांग्रेस मुख्‍यालय में मौजूद.
  • कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और मोतीलाल वोहरा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचे.
  • चुनाव नतीजों के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में राहुल ने हार की जिम्‍मेदारी ली थी. इसी के बाद अफवाह उड़ी कि वह इस्‍तीफा देने जा रहे हैं. हालांकि पार्टी की ओर से इसका खंडन किया गया. बाद में PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि CWC की बैठक में राहुल इस्‍तीफा दे सकते हैं.
  • लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें हासिल हुई हैं. खुद पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी अपनी पुश्‍तैनी सीट अमेठी से जीत नहीं पाए. पार्टी के खराब प्रदर्शन का आलम यह है कि उसके 9 पूर्व मुख्‍यमंत्री चुनाव हार गए. कांग्रेस शासित कई राज्‍यों में पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका. ऐसे में वहां के पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.

More videos

See All