बीरेंद्र सिंह की अभी नहीं खत्‍म हुई सीएम बनने की चाह, ऐसे ठोकी दावेदारी

केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार से सांसद बनवाने के लिए भले ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन ऐसा नहीं कि उन्होंने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं पर ब्रेक लगा दिया हो। हरियाणा का मुख्‍यमंत्री बनने की उनकी चाह बरकरार है। उन्‍होंने अपने ही अंदाज मेें इस पद पर अपनी दावेदारी जताई है।
नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बीरेंद्र सिंह एक बातचीत के दौरान कहा, हम राजनीति में मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते। राजनीति में कोई व्यक्ति कुछ बड़ा करना चाहे और उसके पास शक्ति न हो तो वह क्या कर सकता है। बिना सीएम बने बहुत से कार्य नहीं किए जा सकते। उन्‍हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का बीड़ा उठाया तो उस दिशा में काम होने लगा क्योंकि उनके पास पूर्ण बहुमत की सरकार की शक्ति थी और है।

More videos

See All