अमेठी से राहुल गांधी हारे, क्या नवजोत सिद्धू लेंगे राजनीति से संन्यास, दावे पर उठे सवाल

कांग्रेस के स्टार कैंपेनर नवजोत सिंह सिद्धू ने देशभर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान ऐलान किया था कि अगर इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट से हार गए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।गुरुवार को चुनाव परिणामों की घोषणा में राहुल गांधी की अमेठी से हार को देखते हुए अब सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सिद्धू राजनीति से संन्यास लेंगे?  सिद्धू ने यह बयान अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के उस बयान पर दिया था, जिसमें ईरानी ने राहुल को कड़ी चुनौती देने की बात कही थी। 

इस लोकसभा चुनाव के दौरान सिद्धू कांग्रेस के स्टार कैंपेनर रहे और उन्होंने जनसभाओं में भीड़ भी जुटाई लेकिन इस लिहाज से कांग्रेस को वोट नहीं मिल सके। यानी स्टार कैंपेनर के तौर पर सिद्धू बहुत अधिक प्रभावी नेता साबित नहीं हुए। सिद्धू ने देशभर में 56 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए पार्टी के लिए प्रचार किया लेकिन कांग्रेस को जीत केवल 7 सीटों पर ही मिल सकी। 

More videos

See All