आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने अजय और अभय चौटाला की संपत्ति पर मांगी रिपोर्ट

 आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौटाला परिवार की संपत्ति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय व अभय की संपत्ति का विवरण मांग लिया है। राजस्व विभाग से डबवाली और सिरसा ब्लॉक में उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा तत्काल देने को कहा है।
निदेशालय के सहायक निदेशक नरेश गुप्ता की ओर से जारी पत्र में डबवाली की सात प्रॉपर्टी और सिरसा की छह प्रॉपर्टी की डिटेल मांगी गई है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि यदि इस संपत्ति में कोई बदलाव का प्रयास हो तो उसकी सूचना तत्काल नामित अधिकारी को जिला प्रशासन को दें। इससे पहले निदेशालय पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की कुछ संपत्तियां जब्त कर चुका है।
सूत्रों के अनुसार राजस्व अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि अजय सिंह चौटाला व अभय सिंह चौटाला के विरुद्ध मनी लांडङ्क्षरग एक्ट 2002 के तहत जांच चल रही है। इसमें डबवाली ब्लॉक की सात संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध करवाया जाना है। एक्साइज एंड टैक्सटेशन ऑफिस बिल्डिंग चौटाला रोड की खसरा नंबर 476, 477 की सेल डीड (जो कि 2001 से 2003 तक संबंधित है) मांगी गई है।

More videos

See All