ईलाहाबाद में जीत किसी नेता की नहीं, जनता की जीत हुई है : निकेतन तिवारी 

लोकसभा चुनावों के परिणाम आ गए हैं और ईलाहाबाद ने अपने प्रतिनिधित्व के तौर पर रीता बहुगुणा जोशी को चुना है. आधिकारिक घोषणा के बाद निकेतन तिवारी ने रीता बहुगुणा जोशी को बधाई दी और अपने वादे पर खरे उतरने व् ईलाहाबाद की जनता से किए वादे को पूरा करने के लिए निवेदन किया.
गतमाह 9 अप्रैल को रीता बहुगुणा जोशी की मुलाकात जब तपस्वी तिवारी और निकेतन तिवारी हुई थी तो उन्होंने इन्हे प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा था "तुम अपने दीदी को जितना का काम करो, मैं अवश्य हेमवती नंदन के सपने को साकार करने का काम करुँगी '. दरसल मुलकात के दौरान निकेतन तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को भेंट स्वरुप स्मृति चिन्ह और कविता लिखकर दिया था. जिसे बैठक के दौरान रीता बहुगुणा जोशी ने सबको पढ़कर सुनाया और उक्त आदेश दिए थे.

More videos

See All