मोदी लहर के आगे राजस्थान में सरकार के मंत्री भी नहीं बचा पाएं अपनी साख

पिछले साल दिसंबर 2018 में राजस्थान में सत्ता में आई कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। मोदी लहर के चलते लोकसभा चुनाव में राजस्थान की लोकसभा की 25 सीटों पर कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई। सबसे बड़ी बात यह रही कि राज्य सरकार के दो मंत्रियों को छोडक़र सूबे के सीएम अशोक गहलोत एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत सभी मंत्रियों के गृह विधानसभा क्षेत्रों में भी बीजेपी ने जबर्दस्त बढ़त ली है।

मंत्रियों के दबदबे की बखियां उधेड़ते हुए मतदाताओं ने यहां बीजेपी की झोली वोटों से भर दी। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के कोलायत विधानसभा को छोडक़र शेष मंत्रियों के क्षेत्रों में बीजेपी ने 10 हजार से लेकर 1 लाख 14 हजार तक की लीड ली है। 

अलवर से चुनाव में उतरे भंवर सिंह के विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी मामूली बढ़त बना पाई। यहां बीजेपी 1794 मतों से आगे रही। वहीं सीएम गहलोत कैबिनेट के मंत्री रमेश मीणा के गृह क्षेत्र सपोटरा में कांग्रेस को करीब 12000 वोटों से लीड मिली। वहीं मंत्री ममता भूपेश के विधानसभा क्षेत्र सिकराय से करीब 15 हजार मतों से आगे रही।

More videos

See All