कांग्रेस-AAP के कुल वोटों से भी BJP आगे! गठबंधन भी होता तो तय थी हार

लोकसभा चुनाव के आए रुझानों के अनुसार दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को बंपर वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं. अहम बात यह है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुल वोट मिलाकर भी बीजेपी को नहीं हरा पा रहे हैं. इससे साफ है यदि दिल्ली में कांग्रेस और ‘आप’ का गठबंधन भी हो जाता, तो भी बीजेपी को हरा पाना नामुमकिन था. बीजेपी को मिले वोटों से साफ जाहिर है कि दिल्ली की जनता दो दलों के बीच गठबंधन होता तो इसे बिल्कुल पसंद नहीं करती.  
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 1 बजकर 50 मिनट पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो बीजेपी को 56.3% वोट मिला, तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस को 22.2% वोट मिला, जबकि तीसरे नंबर के साथ आम आदमी पार्टी को 18.5% वोट मिला. शुरुआती रुझान से ही आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिखाई दे रही है.  अब सवाल उठता है कि क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सेलेब्रिटी चेहरों की तमाम कोशिशों के बावजूद ‘आप’ का प्रदर्शन काफी खराब रहा?

More videos

See All