कांग्रेस ने रात 3 बजे की री-काउंटिंग की मांग की तो रोका परिणाम, सुबह 4 बजे जीते अरविंद शर्मा

रोहतक लोकसभा सीट पर कांटे के मुकाबले में तीन बार के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा से भाजपा के डॉ. अरविंद शर्मा लगभग 7503 वोट से जीत गए। रात 2 बजे तक काउंटिंग चलती रही। बैलेट पेपर व वीवीपैट से मिलान नहीं होने के आरोप लगा रात 3 बजे कांग्रेस ने री-काउंटिंग की मांग की। कांग्रेस के इलेक्शन एजेंट चंद्रसेन दहिया ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को वोट के लिए फार्म नहीं देने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि नया गांव के बूथ पर वीवीपैट व ईवीएम के वोटों का मिलान नहीं हुआ। इसके बाद अलसुबह 4 बजे डीसी ने अरविंद शर्मा की जीत घोषित कर दी।
ईवीएम की काउंटिंग में अरविंद शर्मा 2636 वोटों से आगे रहे। बाद में बैलेट पेपरों की गिनती में यह मार्जिन ज्यादा हो गया। आरक्षण आंदोलन के तीन वर्ष बाद भाजपा की ओर से चला गया गैर जाट का कार्ड शहर से लेकर गांवों तक में काम कर गया। पहली बार रोहतक लोकसभा सीट पर गैर जाट नेता जीत की ओर अग्रसर है। कांग्रेस में संगठन और एकजुटता की कमी की वजह से इस सीट पर यह नतीजे देखने पड़े। 

More videos

See All