“सभी धर्मों से वोट नहीं मिला होगा तो लोकसभा सीट से दे दूंगा इस्तीफा”

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व रामपुर लोकसभा से जीत दर्ज करने वाले आजम खान ने शुक्रवार को कहा कि अगर उन्हें सभी धर्मो का वोट नहीं मिला होगा तो वह आज से आठवें दिन लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. 
आजम खान ने दावा करते हुए कहा, “मुझे हर वर्ग और हर जाति का वोट मिला है. अगर किसी को इसकी तस्दीक करनी है तो उन्होंने जिन बूथों पर जीत हासिल की है, वहां से इसका पता लगा सकते हैं.” उन्होंने कहा, “मैं अपने विरोधियों से कहना चाहता हूं कि अगर मुझे सभी धर्म और जातियों का वोट नहीं मिला होगा तो आज से आठवें दिन इस्तीफा दे दूंगा.”
आजम ने कहा कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसे वह पूरा करेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की हवा नहीं चली, यह तो मंथन का विषय है. उन्होंने कहा, “यकीनन इस पर विचार होना चाहिए. उम्मीद करते हैं कि हमारी पार्टी के सीनियर लोग बैठेंगे और इस पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मेरे साथ अन्याय हुआ है. अन्याय नहीं होता तो मेरी लीड तीन लाख की होती.”

More videos

See All