उत्तराखंड में बढ़ी कमल की चमक, सभी सीटों पर जीत का मार्जिन बढ़ा

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पांच साल पहले खिले कमल पर भगवा रंग की परत और परत चढ़ गई है यह और चमकने लगा है. मोदी मैजिक ने राज्य में अब तक का सबसे ज़्यादा मत प्रतिशत का रिकॉर्ड भी रच दिया है. उत्तराखंड में बीजेपी को 60.7 फ़ीसदी मत मिले, जो वर्ष 2014 के मुकाबले पांच फ़ीसदी अधिक हैं जबकि कांग्रेस का वोट शेयर तीन फ़ीसदी घटा है. नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को सबसे ज़्यादा 3,39,096 वोटों से मात दी. पौड़ी गढ़वाल सीट पर तीरथ सिंह रावत ने 3,02,669 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को मात दी. टिहरी सीट पर राज्य लक्ष्मी शाह ने 3,00.586 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को मात दी. हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल निशंक ने 258729 वोट से जीत दर्ज की तो अल्मोड़ा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा ने 2,32,986 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को हराया.

More videos

See All