हिमाचल में 40 साल के सियासी इतिहास के ये रिकॉर्ड टूटे

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों ने कई नए आयाम स्थापित किए हैं. करीब चालीस साल पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. शुरूआत हुई लोकसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग से. करीब 73 फीसदी वोटिंग हुई और जो 42 साल में सबसे अधिक थी. इसे बाद परिणाम में तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं

हिमाचल की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. प्रदेश का एक भी विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां कांग्रेस को लीड मिली हो. 68 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पास 21 विधायक हैं, वहां से भी भाजपा को लीड नहीं मिली.
हिमाचल में पहली बार सभी भाजपा सांसद तीन लाख से ऊपर मतों से जीते हैं, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले, ऐसा कभी नहीं हुआ था. मत प्रतिशत लेने में कांगड़ा के किशन कपूर ने देशभर में इतिहास रचा है. उन्हें कांगड़ा से कुल पोल हुए मतों का 70 फीसदी हासिल हुआ. 1980 और 1984 में भाजपा लगातार दो चुनावों में कांग्रेस के मुकाबले चारों सीटें जीती थी. अब 2014 और 2019 में भाजपा ने कांग्रेस का प्रदेश से सूपड़ा साफ कर दिया.

 

More videos

See All