राहुल गांधी ने स्वीकारी हार, कहा- जनता के फैसले का करता हूं सम्मान

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत हासिल करती दिख रही है. बीजेपी नीत गठबंधन एनडीए 342 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, कांग्रेस गठबंधन (यूपीए) 85 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने कहा, “मैंने कैंपेन में कहा था कि जनता मालिक है और जनता ने साफ अपना फैसला दिया है. हमारे कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट्स दम लगाकर लड़े, उनका धन्‍यवाद करता हूं. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. हमें यह मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी जीते हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज परिणाम का दिन है और मैं भारत के लोगों के फैसले को कोई रंग नहीं देना चाहता. एक भारतीय के तौर पर मैं जनता के फैसले का सम्‍मान करता हूं.
उन्होंने कहा कि ये कहना चाहता हूं कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. जो जीते हैं, हारे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि डरो मत. एक साथ मिलकर हम अपनी विचारधारा को जिताएंगे. इस देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मानते हैं.

More videos

See All