जम्मू की दो, लद्दाख की एक सीट पर भाजपा की जीत लगभग तय, कश्मीर की सीटों पर नेकां का कब्जा

जम्मू संभाग की दोनों सीटों पर भाजपा की जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी है। हालांकि अभी भी इन दोनों सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है।प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ऊधमपुर डोडा से करीब साढ़े तीन लाख वोटों की बढ़त के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य से आगे चल रहे हैं। वहीं जम्मू-पुंछ संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा, कांग्रेस के उम्मीदवार रमन भल्ला से सवा तीन लाख वोट से अंतर बनाए हुए हैं। 
कश्मीर की तीनों सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस ने अपना कब्जा जमा लिया है। डॉ फारूक अब्दुल्ला ने 105269 वोट हासिल किए हैं जबकि उनके मुकाबले में खड़े पीडीपी के आगा सईद माेसिन 36513 ने अभी तक वोट हासिल किए।वहीं अनंतनाग में नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी व कांग्रेस के जीए मीर के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।
बारामूला संसदीय सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के ही मोहम्मद अकबर लोन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स कांफ्रेंस के राजा एजाज अली से तीस हजार वोटों की बढ़त बनाई। अनंतनाग सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी और कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर में कांटे की टक्कर रही। मतगणना के अंतिम दौर में मसूदी ने वोटों की बढ़त बनाते हुए 38200 वोट हासिल किए जबकि मीर ने 29873 वोट लिए। मतगणना की प्रक्रिया के दौरान पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती तीसरे पायदान पर ही रही। उन्होंने 28613 वोट हासिल किए।

More videos

See All