एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मानी हार लेकिन EVM पर उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर से प्रंचड जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में 2014 के मुकाबले विपक्षी पार्टियों की हालत बदस्तूर खराब है.
 
इन सब के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के घटक दल के नेता शरद पवार ने भी बीजेपी की इस जीत को स्वीकार किया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मैं लोगों के जनादेश का सम्मान करता हूं लेकिन ये भी सच है कि लोगों के मन में अभी भी ईवीएम को लेकर भ्रम कायम है.
पवार ने कहा, ''राजीव गांधी के समय में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत प्राप्त की थी लेकिन उस समय लोगों के मन में चुनाव परिणाम को लेकर किसी तरह की कोई शंका नहीं हुई. ऐसा ही कुछ अटल विहारी बाजपेयी के समय में भी हुआ था जब वह चुनाव जीते थे तो लोगों के मन में जीत को लेकर कोई भ्रम नहीं था.''

More videos

See All