बिहार में चार सीटों पर जीता एनडीए, पिछड़े कन्हैया-शत्रुघ्न सिन्हा

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के लिए वोटों की गिनती जारी है जिसमें बिहार की 40 सीटों में से 36 पर एनडीए अपनी बढ़त बनाए हुए है। परिणाम के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई और दोपहर के बाद नतीजे सामने आने लगे। बिहार में मोदी लहर चल रही है तो वहीं महागठबंधन बिल्कुल बेअसर दिख रहा है। 40 लोकसभा सीटों पर इस बार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महगठबंधन (Grand Alliance) के बीच कड़ा मुकाबला है।
कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती 34 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। एक ओर जहां एनडीए प्रत्याशी जीत से उत्साहित हैं तो वहीं महागठबंधन के समर्थकों के बीच निराशा साफ दिखाई दे रही है। इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। महागठबंधन के दिग्गज नेताओं में शत्रुघ्न सिन्हा, रघुवंश प्रसाद सिंह, मुकेश सहनी, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी के भी जीतने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

More videos

See All