बीजेपी के काम आया मोदी मैजिक, उत्तर प्रदेश में 57 सीटों पर बढ़त, 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 57, कांग्रेस को 1, सपा-बसपा गठबंधन को 19 सीटों पर बढ़त हासिल है. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा देखने को मिल रहा है. 12 बजे तक हुए मतगणना में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह 62249 वोटों से आगे चल रही हैं.
गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा से तीरथ सिंह रावत 92747 वोटों से आगे चल रहे है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के अजय टम्टा 56351 वोटों से आगे चल रहे हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 43677 वोटों से आगे चल रहे हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट 106373 वोटों से आगे चल रहे हैं.

More videos

See All