आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव: आज ही इस्तीफा देंगे सीएम नायडू, 30 मई को शपथ ले सकते हैं रेड्डी

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वोटों की भी गिनती हो रही है. रुझानों और नतीजों के बाद अब राज्य से सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी की विदाई तय है. नतीजों को देखते हुए टीडीपी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज ही अपने पद से इस्तीफा देंगे. राज्य में अब जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी. जगनमोहन रेड्डी ने 25 मई को अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है. कहा जा रहा है कि वह 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
अब तक के विधानसभा चुनाव रुझानों के मुताबिक, 175 विधानसभा सीटों में से वाईएसआर कांग्रेस 149 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि नायडू की टीडीपी सिर्फ 25 सीटों पर आगे हैं. वहीं, एक सीट अन्य के खाते में जाती दिख रही है. वहीं, लोकसभा चुनाव रुझानों के मुताबिक, वाईएसआर कांग्रेस 23 और टीडीपी सिर्फ दो सीटों पर आगे है.

More videos

See All